Friday, March 18, 2011

होली है !!


होली है
==========

आ गया रंगों का त्यौहार,
हम सब को नचाने को |
साल में आता है एक बार,
दिल से दिल को मिलाने को ||

अलग ही मस्ती है इसकी,
अलग है इस दिन की बोली |
सब कुछ करने की छूट है,
क्योंकि आई है होली ||

सब हो गए मतवाले,
खुद ही रंग जाने को |
आ गया रंगों का त्यौहार,
हम सब को नचाने को ||

सबके हाथ में रंग है,
सबके पास में रंग हैं |
भांग के नशे में आज,
सब हो गए बेढंग हैं ||

दुश्मन भी घूम रहे,
आपस में गले मिल जाने को |
आ गया रंगों का त्यौहार,
हम सब को नचाने को ||

ये है रंगों का मौसम,
हवा में उड़ती बहे गुलाल |
बच्चों के हाथ में पिचकारी,
युवा खोजे गोरी के गाल ||

हर गोरी भी तैयार है आज,
रंग से नहाने को |
आ गया रंगों का त्यौहार,
हम सब को नचाने को ||


-- उत्तम उपमन्यु